वाई-फाई क्या है? Wi-Fi Full Form in Hindi

Wi-Fi Full Form in Hindi जैसा  कि आपको पता ही होगा कि इंटरनेट की दुनिया में वाई-फाई की क्या भूमिका है आजकल आपको हर जगह वाई-फाई कनेक्शन देखने को मिलेगा इसका एक कारण यह भी है कि आजकल लोग इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं और सभी लोगों को इंटरनेट की स्पीड अधिक से अधिक चाहिए होती है इसलिए आजकल घरों में होटल में रेस्टोरेंट में या फिर किसी बड़ी दुकान में भी आपको वाईफाई देखने को मिल जाएगा लेकिन क्या आपको वाई-फाई की फुल फॉर्म के बारे में पता है अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में वाईफाई से जुड़ी तमाम बातों को हम जानेंगे।

वाई-फाई क्या है? Wi-Fi Full Form in Hindi
Wi-Fi Full Form in Hindi

वाई-फाई क्या है? Wi-Fi Full Form in Hindi

वाई-फाई का मतलब है “Wireless Fidelity” मतलब कि बिना वायर के इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। और तेज गतीं इंटरनेट के साथ सर्वोत्तम नेटवर्क कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। यह रेडियो तरंगों के माध्यम से हमें इंटरनेट सेवा प्रदान करता है। वाई-फाई हमें मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर इत्यादि में इंटरनेट को कनेक्ट करवाता है। और इसके कनेक्ट होने की दूरी निर्धारित होती है।

वाई-फाई सभी उपकरणों में बिना वायर के नेटवर्क संचार करता है।जिसे वायरलेस संचार नेटवर्क कहा जाता है। और बिना वायर के डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक संचारित करता है वैसे तो विक हैश को वाई-फाई का जनक माना जाता है। NCR corporation और AT&T corporation दोनों ने 1991 में साथ मिलकर 802.11 को ईजाद किया। कुछ लोग john o’sullivan को वाई-फाई का आविष्कारक मानते हैं। John o’sullivan ने वाई फाई इंटरनेट में सुधार करके वाई-फाई की इंटरनेट गति को बढ़ा दिया जिस कारण इसका क्रेडिट john o’sullivan को दिया गया।

वाई-फाई की विशेषता

वर्तमान समय में लोग उच्च जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। यह लोग वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से विश्व में कहीं भी अपनों से बातचीत कर सकते हैं। वाई-फाई के माध्यम से आज के समय में हम अपने मनोरंजन के साधनों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति को अपने लिए समय निकालने में कठिनाई होती है। जिससे उसे मनोरंजन के लिए समय नहीं मिल पाता। परंतु वाई-फाई एक ऐसा इंटरनेट संचार संसाधन है, जिसके माध्यम से व्यक्ति कहीं पर भी अपने लिए इंटरनेट नेटवर्क कनेक्ट कर अपने लिए मनोरंजन उपलब्ध करा सकता है। वर्तमान समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो वाई-फाई के बारे में जानता ना हो, वाई-फाई का प्रयोग हम सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से मनोरंजन करने के लिए करते हैं। बल्कि इसके माध्यम से हम कोई महत्वपूर्ण कार्य जिसे फाइल आदि भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

  • वाई-फाई की बनाने की तकनीक ऐसी है, जो यंत्रों को बिना वायर के नेटवर्क संचार करती है।
  • वाईफाई का लिंक रेडियो तरंगों के माध्यम से बनता है।
  • हॉटस्पॉट के माध्यम से वाई-फाई नेटवर्क कनेक्शन को संचारित किया जा सकता है।
  • आईएसपी इंटरनेट को राउटर से जोड़ता है। यह भी बिना वायर के इंटरनेट कनेक्ट करता है।

वाईफाई के लाभ

  • यह वायरलेस होता है, यानी कि कोई केबल नहीं होता इसको Use करना सरल होता है।
  • इसमें लागत कम लगती है। वाई-फाई का नेटवर्क कनेक्शन हमें अन्य नेटवर्क कनेक्शन से सस्ता मिल जाता है।
  • इसमें कई उपकरण एक साथ कनेक्ट हो जाते हैं।
  • यह लगाने में आसान है। इसको हम कम समय में लगा सकते हैं। तथा बिना वायर के यह हाउस या बिजनेस कहीं भी आसानी से उपयोग में ला सकते हैं।
  • आज का युग डिजिटल युग है जिसके लिए वाई-फाई एक वरदान साबित हुआ है।

वाई-फाई की हानिया

वर्तमान समय में घरों में इंटरनेट उपयोग करने के लिए वायरलेस कनेक्शन के विकल्प बढ़ते ही जा रहे है। इंटरनेट सेवा में जिस प्रकार कमी व विशेषता है। ठीक उसी प्रकार वायरलेस कनेक्शन में भी कमी और विशेषता है। फ्री वाई-फाई कनेक्शन हो तो इसे नुकसान होता है। वाई-फाई इंटरनेट के द्वारा हमारे उपकरण को हानि होने की आशंका रहती है। तथा हमारे डाटा के चोरी होने की संभावना भी रहती है।

सस्ते वाई-फाई की वजह से हमारे उपकरण में वायरस आ सकते हैं। अगर हम किसी अन्य उपकरण के साथ इंटरनेट कनेक्शन कर ले तो हम स्कैम के शिकार हो सकते हैं। डाटा हैक करने वाले हमारे उपकरण के डाटा को हैक करके, हमारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। फ्री वाई-फाई कनेक्शन के कारण कई बार हमें अधिक विज्ञापन देखने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

  • अगर इसमें ज्यादा उपकरण जुड़ जाते हैं तो इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है।
  • वायरलेस होने के कारण वाई-फाई का उपयोग करना आसान है। इसलिए इसका उपयोग वर्तमान समय में हर कोई कर रहा है। जो हमारी अनावश्यक चीजों पर भी नजर रख सकता है। यह कम सुरक्षित है।
  • इससे डाटा हैकर हमारे डाटा को हैक कर लेते हैं।
  • अधिक विज्ञापनों का सामना करना पड़ता है।

वाई-फाई के प्रकार

Wi_ fi के कई प्रकार होते हैं। परंतु वायरलेस नेटवर्क के चार प्रमुख प्रकार हैं –

पहला_LAN 

दूसरा_MAN

तीसरा_PAN

चौथा_WAN

यहां हम वाई-फाई के कुछ निम्न प्रकारों पर चर्चा कर रहे हैं।

1. हॉटस्पॉट

2. होम 5G

3. राउटर इत्यादि।

  • हॉटस्पॉट_हॉटस्पॉट एक उपयोगकर्ता के लिए आसान विकल्प है। अगर यूजर को इंटरनेट की आवश्यकता है, तो इसे आसानी से Use कर सकता है।
  • होम 5G_यह सेवा उपयोग में लाने के लिए सरल है। इसमें सभी चीज फिक्स्ड होती है। इसे सेट करने के लिए हमें कोई जानकार व्यक्ति की जरूरत नहीं होती, इसमें प्लग एंड प्ले_ सेटअप होता है। जिसे हम स्वयं आसानी से चला सकते हैं।
  • राउटर_आजकल ज्यादातर लोग इंटरनेट कनेक्शन के लिए वॉयरलैस राउटर का उपयोग करते हैं यह कई उपकरणों को एक साथ जोड़ सकता है।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल में वाई-फाई को सरल रूप से उपयोग में लाने के तरीके को जाना। कैसे वाई-फाई काम करता है। किस तरीके से यह इंटरनेट को कनेक्ट करता है। हॉटस्पॉट क्या है,  5G क्या है, राउटर क्या है , वह सब इसी वाई-फाई के साथ हमने आर्टिकल में जाना वर्तमान समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी में सर्वोच्च तरीके से जीने के लिए या बाहरी दुनिया से संपर्क साधने के लिए हमें ऐसे साधनों की आवश्यकता रहती है। जो हमें आसानी से उनके संपर्क में ला सके। तो वाई-फाई उनमें से एक संसाधन है, जो हमें आसानी से एक दूसरे के साथ संपर्क में बनाए रखता है।

FAQs

Wi-fi full form in Hindi का उद्देश्य

Wi-fi full form in Hindi का उद्देश्य आप लोगों को वाई-फाई से जुड़ी तमाम जानकारी देना है

Wi-fi की फुल फॉर्म क्या है

वाई-फाई की फुल फॉर्म wireless fidelity हैं

Leave a Comment