Type of Web Server in Hindi वेब सर्वर एक प्रकार की मशीन या फिर कहे तो एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो की वेब सर्वर या किसी भी अन्य प्रकार की सामग्री को डाटा पहुंचने का कार्य करता है इन सर्वर को कई रूपों में विभाजित किया गया है आपने कहीं ना कहीं बैक सरवर के बारे में अवश्य सुना होगा कि वेब सर्वर क्या होता है लेकिन आपको इसकी अच्छे से जानकारी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको अवगत करवाऊंग।
वेब सर्वर क्या है? Type of Web Server in Hindi
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि वेब सर्वर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो की वेब सर्वर या किसी भी अन्य प्रकार की सामग्री को डाटा पहुंचने का कार्य करता है अगर साधारण रूप से देखा जाए तो हम गूगल पर किसी भी वेबसाइट का पता सर्च करते हैं तो तब हमारा वेब सर्वर हमारे द्वारा सर्च की गई वेबसाइट से कांटेक्ट करता है और हमें वेब पेज प्राप्त करवाता है।
वेब सर्वर के दो मुख्य प्रकार कुछ इस तरह है
- हार्डवेयर अगर सही मायने में देखा जाए तो वेब सर्वर एक बहुत ही शक्तिशाली कंप्यूटर होता है जिसके अंदर हम एक बड़ी मात्रा में मेमोरी को स्टोर कर सकते हैं।
- सॉफ्टवेयर HTTP का प्रयोग करके वेब सर्वर सॉफ्टवेयर वेब पेज और अन्य सामग्री प्राप्त करता है।
वेब सर्वर के प्रकार
वेब सर्वर के अनेकों प्रकार है जिसमें से कुछ विशेष प्रकार का जिक्र हमने नीचे कियाहै।
- सामान्य उद्देश्य वेब सर्वर यह वेब सर्वर सबसे नॉर्मल होते हैं इनका अधिकतर प्रयोग विभिन्न प्रकार के पेज और सामग्री की मेजबानी करने के लिए किया जाता है।
- विशेष उद्देश्य वेब सर्वर यह वेब सर्वर नॉर्मल तरीके के नहीं होते हैं इनको विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है इनका अधिकतर प्रयोग ईमेल सर्वर ईमेल भेजने व प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
- फाइल सर्वर फाइल सर्वर का प्रयोग अधिकतर फाइलों की साझेदारी के लिए किया जाता है।
- क्लाउड वेब सर्वर क्लाउड वेब सर्वर का एक फायदा यह है कि यह खुद ही वेब सर्वर की सेवा प्रदान करते हैं इसके अंदर आपको अपना किसी भी प्रकार का वेब सर्वर खरीदने की आवश्यकता नहीं होती।
वेब सर्वर की विशेषताएं
वेब सर्वर की अनेकों विशेषताएं हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।
HTTP का प्रयोग वेब सर्वर के अंदर डाटा को सर्वे करने के लिए किया जाता है।
HTTP के अलावा वेब सर्वर के अंदर FTP तोऔर SMTP का भी इस्तेमाल किया जाता है।
वेब सर्वर की सहायता से हम हमारे डाटा को बड़ी ही आसानी से अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं।
और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पेज को हैकर से बचाता है।
वेब सर्वर के फायदे
यह बात तो आपको अवश्य पता होगी कि वेब सर्वर एक ओपन सोर्स होते हैं और उपयोगकर्ता इनके कोड को अपनी इच्छा अनुसार बदल सकते हैं और अपने सरवर को मॉडिफाई तरीके से डिजाइन कर सकते हैं।
वेब सर्वर बिल्कुल मुफ्त होते हैं उपयोगकर्ता को इन्हें यूज करने के लिए किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं देनी होती है यह वेब सर्वर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री कर सकते हैं।
वेब सर्वर का कार्य होस्टिंग के अंदर लचीलापन पैदा करना होता है जिसकी सहायता से होस्टिंग पर नियंत्रण करना बहुत ही सरल हो जाता है।
वेब सर्वर के नुकसान
सभी वेब सर्वर हमारे लिए मुफ्त नहीं होते हैं कई वेब सर्वर अत्यधिक महंगे होते हैं जिनको खरीदने के लिए हमें एक निश्चित धनराशि चुकानी होती है।
अगर आप फ्री वेब सर्वर के अंदर अपना डाटा रखते हैं तो डाटा के चोरी होने का खतरा रहता है वहीं अगर महंगे वेब सर्वर के अंदर अपना डाटा स्टोर करके रखते हैं तो आपका डाटा चोरी होने के चांस बहुत कम रहते हैं।
वेब सर्वर को इस्तेमाल करने के लिए हमें इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है बिना इंटरनेट के हम वेब सर्वर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
सारे वेब सर्वर ओपन सोर्स हो ऐसा होना आवश्यक नहीं है।
निष्कर्ष
जैसा कि मैं आपको बताया कि वेब सर्वर एक डिवाइस होता है जो की नेटवर्क या फिर अंदर डिवाइस को सेवाएं उपलब्ध करवाता है यह सेवाएं कई प्रकार की होती है जैसे मेल भेजना, वेबसाइट की मेजबानी करना, कोई सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन चलाना।
आधुनिक युग में सर्वर हमारे लिए बहुत आवश्यक है और सरवर के बिना हमारे बहुत से काम अधूरे हैं सरवर की सहायता से ही हम उपकरणों को एक दूसरे के साथ सांझा कर पाते हैं अगर सर्वर नहीं होगा तो हम जो प्रतिदिन पर औद्योगिक एप्लीकेशन पर कार्य करते हैं वह कर पाना संभव नहीं है।
तो मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा आज का वेब सर्वर इन हिंदी आर्टिकल अवश्य समझ आया होगा वेब सर्वर से जुड़ी तमाम जानकारियां हमने आपको उपलब्ध करवाई।
FAQs
Type of web server in Hindi का उद्देश्य क्या होता है
Type of web server in Hindi का उद्देश्य आप लोगों को वेब सर्वर से जुड़ी तमाम जानकारियां से अवगत करवाना है
सर्वर से आप क्या समझते हैं
वेब सर्वर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जो की वेब सर्वर या किसी भी अन्य प्रकार की सामग्री को डाटा पहुंचने का कार्य करता है
वेब सर्वर के कितने प्रकार होते हैं
वेब सर्वर के निम्नलिखित प्रकार है जैसे सामान्य उद्देश्य वेब सर्वर, फाइल वेब सर्वर, क्लाउड वेब सर्वर, विशेष उद्देश्य वेब सर्वर इन सभी वेब सर्वर के बारे में हमने आपके ऊपर के आर्टिकल में विस्तार से बताया है।
वेब सर्वर के फायदे
वेब सर्वर एक ओपन सोर्स होते हैं और उपयोगकर्ता इनके कोड को अपनी इच्छा अनुसार बदल सकते हैं और अपने सरवर को मॉडिफाई तरीके से डिजाइन कर सकते हैं वेब सर्वर बिल्कुल मुफ्त होते हैं उपयोगकर्ता को इन्हें यूज करने के लिए किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं देनी होती है।