Rainbow Essay in Hindi प्राकृतिक सौंदर्य के अनेक रूप है और उन्हीं रूपों में से इंद्रधनुष का एक स्वरूप है लगभग इंद्रधनुष को सभी लोगों ने अवश्य देखा होगा इंद्रधनुष हमें बारिश के मौसम में अक्सर आकाश में दिखाई देता है और इंद्रधनुष के अंदर सात रंग पाया जाते हैं अंग्रेजी भाषा में इंद्रधनुष को Rainbow नाम दिया गया है इंद्रधनुष देखने में बहुत ही सुंदर होता है और यह प्रकृति का एक अद्भुत नमूना है जो हमारे मन को लुभा लेता है बारिश के बाद इंद्रधनुष का दृश्य देखने लायक होता है सात रंगों के मिश्रण से बना यह इंद्रधनुष बहुत ही सुंदर दिखाई देता है बचपन में आपको भी इंद्रधनुष देखना बहुत पसंद होगा।
इंद्रधनुष पर निबंध Rainbow Essay in Hindi (100 शब्दों में)
इंद्रधनुष बनना एक प्राकृतिक घटना है जब जोरों की बारिश हो जाने के बाद बादलों में कुछ छोटी-छोटी बंदे रह जाती है उन बूंद पर जब सूर्य का प्रकाश पड़ता है तो प्रकाश सात रंगों में विभाजित हो जाता है इंद्रधनुष का आकार अर्द्ध चक्र का आकार होता है और इसी अर्द्ध चक्कर आकर को ही हम इंद्रधनुष कहते हैं इंद्रधनुष सात रंगों का एक अद्भुत मिश्रण है जो हमारी प्रकृति की सौंदर्य को चार चांद लगा देता है बारिश होने के बाद जब इंद्रधनुष दिखाई देता है तो मानो ऐसा लगता है कि किसी ने आसमान में अनेकों प्रकार के रंग-बिरंगे रंग बिखेर दिए हैं।
इंद्रधनुष पर निबंध Rainbow Essay in Hindi (200 शब्दों में)
इंद्रधनुष का आकार धनुष की तरह होता है वर्षा ऋतु में यह हमें दिखाई देता है लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, भूरा और जामुनी रंगों के मिश्रण से इंद्रधनुष का निर्माण होता है यह सभी रंग सूर्य की किरणों में पाए जाते हैं वर्षा ऋतु के समय जब सूर्य की किरण तिरछी पड़ती है तो यह सभी किरण अलग-अलग बट जाती है और इंद्रधनुष का रूप धारण कर लेती है।
और इंद्रधनुष का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया क्योंकि वर्षा के देवता इंद्र है और इंद्रधनुष की आकृति धनुष के समान है इसलिए इसे इंद्रधनुष कहा जाता है इंद्रधनुष में जो सात रंग है उनको लेकर एक धारणा यह भी है कि यह सभी रंग हमारे शरीर के अंदर स्वास्थ्य संतुलन को अच्छी तरह बनाए रखते हैं और मानव की सोच को ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने का कार्य करते हैं ताकि मनुष्य का जीवन भी इंद्रधनुष की तरह रंग-बिरंगा हो जाए और वह भी लोगों को अपने रंगों से लुभा सके।
इंद्रधनुष पर निबंध Rainbow Essay in Hindi (300 शब्दों में)
वैज्ञानिकों की माने तो उनका यह कहना है कि इंद्रधनुष पूरी तरह से गोल आकृति का होता है क्योंकि जमीन पर देखने से यह हमें आधा दिखाई देता है अगर हमें इंद्रधनुष को पूरा देखना है तो हमें इस हवाई जहाज से देखना होगा जब यह हमें पूरा दिख पाएगा इंद्रधनुष ज्यादातर झरनों और भूमध्य रेखाओं के पास दिखता है सूर्य के अस्त होने से 4 घंटे पहले ही इंद्रधनुष बनता है और हमें दिखाई देता है इंद्रधनुष का कोई गुपित रूप नहीं हो पाने के कारण हम इसे छू नहीं सकते।
इंद्रधनुष में बैंगनी रंग हमें सबसे अधिक दिखाई देता है और इंद्रधनुष के अंदर सबसे कम रंग हमें लाल दिखाई देता है लेकिन देखने में इंद्रधनुष बहुत ही खूबसूरत होता है प्रकृति ने हमें अनेकों खूबसूरत चीज भेंट की है जो कि हमारी प्रकृति को चार चांद लगा देती है लेकिन आज हम इन्हीं प्रकृति की देन को नष्ट करते जा रहे हैं
अगर ऐसा निरंतर चलता रहा तो एक दिन हमारी प्रकृति से सभी खूबसूरत चीज नष्ट हो जाएगी तो हमें हमारी प्राकृतिक चीजों को नष्ट न कर के इन्हें बचाना चाहिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए हमारे आसपास के वातावरण को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखना चाहिए पानी झीलों, तालाबों में कचरे को नहीं फेंकना चाहिए ताकि हम हमारे आने वाली जनरेशन के लिए प्रकृति की सभी खूबसूरत चीज बचाकर रख सके जिसे हमारी आने वाली जनरेशन भी इनका आनंद ले सके।
अगर हम अधिक से अधिक पेड़ काटेंगे तो वर्ष होनी बंद हो जाएगी और अगर वर्षा नहीं होगी तो पानी के बिना हमारा जीवन दुर्लभ हो जाएगा और हमें इंद्रधनुष जैसी खूबसूरत चीज भी देखनी बंद हो जाएगी।
निष्कर्ष
इंद्रधनुष हमारे प्रकृति की देन है और ऐसी बहुत सारी चीज प्रकृति ने हमे उपहार के रूप में दी है लेकिन प्रकृति के इन्हीं उपहार को आज हम नष्ट कर रहे हैं हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए अगर एक बार यह चीज पृथ्वी से नष्ट हो गई तो दोबारा यह हमें कभी भी देखने को नहीं मिलेगी तो हो सके उतना इन्हें नष्ट होने से हमें रोकना चाहिए और पृथ्वी को खूबसूरत बनाने में सहायता प्रदान करनी चाहिए।
FAQs
इंद्रधनुष में कितने रंग पाए जाते हैं?
इंद्रधनुष में सात रंग पाए जाते हैं लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, भूरा और जामुनी
इंद्रधनुष किसका दिया हुआ तोहफा है?
इंद्रधनुष प्रकृति का दिया हुआ एक बहुत ही खूबसूरत तोहफा है।
हमें क्या बचना चाहिए?
हमें हमारी प्रकृति को नष्ट होने से बचना चाहिए
प्रकृति हमें क्या देती है?
प्रकृति हमें वह सभी आवश्यक चीज देती है जो हमारे जीवन जीने के लिए आवश्यक है जैसे भोजन पानी वायु आदि इसके अलावा प्रकृति ने अनेकों चीज हमें उपहार के रूप में दी है।