Mere Sapnon ki Duniya Essay in Hindi हर व्यक्ति की कुछ ना कुछ इच्छाएं तो अवश्य होती है जैसे हम हमारे बचपन में कुछ ऐसी चीजों को देख लेते थे जिन्हें देखने के बाद हम रोमांचित हो जाते थे और उन चीजों को पाने की इच्छा अपने दिल में रखते थे और जैसे-जैसे समय बिता गया और हम बड़े हो गए लेकिन हमारे दिल में आज भी वह सपना और उमंगे दौड़ रही है हमें हमारे जीवन में एक सपना या फिर लक्ष्य रखना बहुत आवश्यक है क्योंकि आप इस सपने को पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करोगे तभी तो आप जिंदगी में सफलता हासिल कर पाओगे।
मेरे सपनों की दुनिया पर निबंध Mere Sapnon ki Duniya Essay in Hindi (100 शब्दों में)
ऐसा कोई मनुष्य नहीं है जो अपने पूरे जीवन में अपने भविष्य को लेकर कोई सपना ना देखा हो हर व्यक्ति के दिल में एक उमंग या फिर कहे तो एक सपना आवश्यक होता है मनुष्य अपने बचपन से ही अपनी भविष्य के बारे में सोचने लग जाता है कि वह बड़ा होकर क्या बनेगा और वह बड़ा होकर क्या-क्या काम करेगा जब हम छोटे थे तब हम भी यह सोचते थे कि हम बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस आदि बनेंगे और हम इन सबको लेकर खेल भी खेलते थे जिसके अंदर कोई डॉक्टर बनता था तो कोई इंजीनियर तो कोई पुलिस समय के साथ-साथ हमारा बचपन तो बीत जाता है लेकिन हमारे दिन से यह सपना नहीं निकलते इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए हम कठिन मेहनत करते हैं।
मेरे सपनों की दुनिया पर निबंध Mere Sapnon ki Duniya Essay in Hindi (200 शब्दों में)
यह जरूरी नहीं है की बचपन से ही कोई बच्चा बड़ा होकर अच्छा व्यक्ति बनने का सपना देख रहा है अगर बच्चे को अच्छे संस्कार मिल रहे हैं तो ही वह अपने भविष्य के लिए अच्छे-अच्छे सपने देखेगा अगर किसी बच्चे का पालन पोषण गलत समाज में हो रहा है तो बड़ा होकर वह उन्हीं लोगों की भांति बुरा बन जाए।
आज हमारा समाज इसी कारणों खराब हो रहा है क्योंकि आजकल के बच्चे फिल्में मोबाइल फोन में गैंगस्टर आदि की वीडियो देखकर उन्हें के जैसा बनना चाहते हैं और वह उनके इस पैशन को फॉलो भी करते हैं लेकिन आजकल के बच्चे इन गैंगस्टरों का अंजाम नहीं जानते हैं कि आगे चलकर इनका अंजाम बहुत ही बुरा होता है और इन्हीं गैंगस्टर को पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ता है।
अगर हमें हमारे समाज में सुधार लाना है तो हमें हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी है ताकि वह हमारे समाज के लिए भलाई के कार्य कर सके और आगे चलकर गैंगस्टर न बनाकर डॉक्टर इंजीनियर आदि बन सके और हमारे देश को आगे ले जाने का कार्य कर सके क्योंकि हमारे देश को अच्छे संस्कारों वाले बच्चों की बहुत आवश्यकता है।
मेरे सपनों की दुनिया पर निबंध Mere Sapnon ki Duniya Essay in Hindi (300 शब्दों में)
मेरा नाम मोहन है और मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूं मैं बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता हूं और इस वर्ष मेरी दसवीं कक्षा पूरी हो जाने के पश्चात में डॉक्टर बनने के लिए साइंस स्ट्रीम लूंगा और अपने डॉक्टर बनने की तैयारी को शुरू करूंगा मैं मेरे इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी जी जान से मेहनत करूंगा ताकि एक दिन में मेरे इस सपने को अवश्य पूरा कर सकू।
मेरा सपना डॉक्टर बन के पैसा कमाने का बिल्कुल नहीं है बल्कि मेरा सपना डॉक्टर बनकर गरीब और लाचार लोगों का मुफ्त में इलाज करना है ताकि बीमारी के कारण किसी भी गरीब व्यक्ति की जान न जाए हमारे देश में लाखों गरीब व्यक्ति है जो ठीक ढंग से इलाज न करवा पाने के कारण अनेक को बीमारियों का शिकार होकर मर जाते हैं लेकिन मैं बड़ा होकर एक अस्पताल का निर्माण करूंगा इसके अंदर गरीबों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
और डॉक्टर बनने के बाद मैं ब्लड कैंप भी लगाया करूंगा ताकि लाचार और नीसहायक व्यक्तियों को मुफ्त में ब्लड मिल सके आज हमारे भारतवर्ष में अनेकों हॉस्पिटल है और उनके अंदर अनेकों डॉक्टर है लेकिन बहुत ही काम ऐसे डॉक्टर है जो लोगों का भला सोचते हैं सभी डॉक्टर को बस अपनी तिजोरी भरने की जल्दी रहती है फिर चाहे किसी की जान ही क्यों ना चली जाए लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगा पैसे से महत्वपूर्ण मैं उस व्यक्ति को समझेगा जो मेरे पास इलाज के लिए आया है और उसका ठीक ढंग से इलाज उपचार करूंगा।
साइंस स्ट्रीम लेने के बाद में 2 साल कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं तैयारी करूंगा और उसके बाद में neet के पेपर की तैयारी करके पेपर दे दूंगा और मुझे मेरे परिश्रम पर पूरा भरोसा है कि मैं यह परीक्षा भी अच्छे नंबरों से पास कर लूंगा और एक दिन मेरे डॉक्टर बनने का सपना मेरे भारत देश के लिए अवश्य पूरा करूंगा।
निष्कर्ष
आपके जीवन में आपका एक सपना अवश्य होना चाहिए ताकि आप हर समय उस सपने को पूरा करने के बारे में सोच सके लेकिन आप इस बात का विशेष ध्यान रखें की केवल सपने को देखने या सोचने मात्र से पूरा नहीं किया जा सकता उसके पीछे आपको बहुत कठिन परिश्रम करना होगा ताकि आप आगे चलकर अपने बचपन से देखे हुए सपने को अवश्य पूरा कर सके और सपना व्यक्ति के दिल में एक उमंग और एक आशा बनाए रखना है कि वह आशा किसी दिन अवश्य पूरी होगी।
FAQ
मेरे सपनों की दुनिया निबंध का उद्देश्य
मेरे सपनों की दुनिया निबंध का उद्देश्य लोगों को यह बताना है की बचपन से ही उनके दिल में भविष्य को लेकर एक सपना होना आवश्यक है ताकि वह उसे अपने को अवश्य पूरा कर सकें।
क्या सपने देखना अच्छी बात है
जी हां सपना देखना तो अवश्य अच्छी बात है लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम भी करना चाहिए केवल सपने देखने मात्र से कुछ नहीं होता।
किसी व्यक्ति के लिए सपना क्या है
किसी व्यक्ति के लिए सपना वह आशा और उमंग है जिसे वह बड़ा होकर अवश्य पूरी करना चाहता है और उसके पीछे कठिन परिश्रम करता है।
क्या आपका भी कोई सपना है
हां मेरा सपना बड़ा होकर डॉक्टर बनने का है जिसके लिए मैं कठिन परिश्रम करूंगा और बड़ा होकर डॉक्टर अवश्य बनुगा