MBA Course Information in Hindi जब भी हम किसी बेहतरीन कोर्स की बात करते हैं तो सबसे पहले MBA का ही नाम हमारे सामने आता है अगर आप भी अपने करियर में आगे बढ़कर कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो MBA आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है अगर आप MBA करते हैं तो आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी का भी विकास होगा आगे चलकर यह कोर्स आपको बहुत ही बेहतरीन जॉब ऑफर भी प्रदान करता है भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी इस कोर्स की बहुत अधिक डिमांड है अगर आप भी एमबीए करना चाहते हैं तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़कर MBA के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
MBA क्या है? MBA Course Information in Hindi
MBA का पूरा नाम (मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है यह कोर्स 2 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को 6-6 महीने के चार भागों में बांटा गया है इस कोर्स के अंदर आपको बहुत सी बातों के बारे में बताया जाता है जैसे व्यवसाय कौशल, व्यवसाय प्रबंधन, विपणन कौशल आदि। MBA के पहले वर्ष में छात्रों को मैनेजमेंट के बारे में बताया जाता है और दूसरे साल में विद्यार्थियों को वह विषय पढ़ाए जाते हैं जो विद्यार्थियों ने चुने हैं एमबीए के अंदर किसी भी स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते हैं जैसे आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, मेडिकल नॉन मेडिकल आदि।
क्यों करें MBA
अगर आप MBA कर रहे हैं तो आपको एमबीए करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आप MBA क्यों कर रहे हैं।
- यह आपकी मैनेजमेंट स्किल का विकास करता है यह आपको अधिकतर चीजों का ज्ञान प्रधान करवाता है जैसे खाते, वित्तीय प्रबंधन, नेतृत्व कौशल, विपणन ज्ञान आदि।
- MBA मैं विशेषता: एमबीए के अंदर बहुत प्रकार की अलग-अलग विशेषताएं हैं जो किसी भी छात्र को व्यवसाय के अंदर मैनेजमेंट की शिक्षा देता है इसके अंदर कई सारे अन्य स्कोप भी शामिल है जैसे एमबीए फाइनेंस, MBA HR, MBA मार्केटिंग, MBA व्यवसाय विश्लेषिकी, MBA IT आदि।
- MBA में प्लेसमेंट और सैलरी: एमबीए की डिग्री समाप्त कर लेने के बाद हर छात्र को हाइक दी जाती है और कॉलेज के छात्रों को बहुत से प्लेसमेंट के अवसर भी दिए जाते हैं जहां छात्र अपनी इच्छा अनुसार अपनी मन पसंदीदा कंपनी चुन सकता है एमबीए की डिग्री समाप्त होने के बाद विद्यार्थी को लगभग 7 से 9 लख रुपए तक का पैकेज दिया जाता है और कॉलेज के विद्यार्थी को 10 से 15 लख रुपए तक का पैकेज मिलता है।
- कनेक्शन बनाना सिखाते हैं: प्लेसमेंट का अवसर देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को पूर्व छात्रों के साथ बिठाकर एक मंच का आयोजन किया जाता है इन्हें कनेक्शन के कारण छात्र को अपनी पसंदीदा कंपनी चुनने में आसानी हो जाती है और वह अपना मनचाहा वेतन भी पा सकता है।
MBA करने के क्या फायदे?
1 अगर आपने MBA की डिग्री समाप्त कर ली है तो आपके मैनेजर बनने के चांस बहुत अधिक हो जाते हैं और आप मैनेजर के लिए आवेदन भी कर सकते हैं मैनेजर की पोस्ट मिलने के बाद आपको एक अच्छा पैकेज भी मिल जाता है।
2 यह कोर्स समाप्त होने के बाद आप अनेक प्रकार की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे फाइनेंस, कंसल्टिंग, इ-कॉमर्स आदि।
3 एमबीए करने के पश्चात इंडस्ट्री के प्रति आपकी नॉलेज बढ़ जाती है इंडस्ट्री की नॉलेज होने के पश्चात आप खुद का एक व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं।
4 अगर आपने एमबीए की डिग्री पूरी लगन के साथ की है तो आप आगे चलकर phd कर सकते हैं और लोगों को कोचिंग दे सकते हैं।
भारत में MBA की फीस कितनी है?
अगर आप भारत से एमबीए कर रहे हो तो इसके लिए आपकी सालाना फीस 10 से लेकर 30 लख रुपए तक होती है आप अगर CAT, MAT, GMAT इन एग्जाम को क्लियर कर लेते हो तो आपका दाखिला एक सरकारी कॉलेज में हो जाता है जिसकी फीस आपको बहुत ही काम चुकानी होती है IIM से अगर आप MBA कर रहे हो तो इसके लिए आपकी सालाना फीस 15 से 20 लख रुपए तक होती है वहीं अगर आपका दाखिला एक सरकारी कॉलेज के अंदर हो जाता है तो आपको सालाना 1 से 1.50 लख रुपए फीस के रूप में देने होते हैं।
MBA के लिए योग्यता
अगर आप MBA कर रहे हो तो आपके पास अनेक प्रकार की योग्यता होनी चाहिए जैसे।
- जो भी विद्यार्थी MBA कर रहा है वह 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से छात्र ग्रेजुएशन की डिग्री में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- छात्र के ग्रेजुएशन की डिग्री में 50% अंक होने चाहिए।
- जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन के अंतिम चरण में है वह भी MBA के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन आप एक बात का विशेष ध्यान रखें की आपको निश्चित समय से पहले ग्रेजुएशन डिग्री का सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी में जमा करवाना होगा।
- अगर आप विदेश में एमबीए करना चाहते हैं तो GMAT/GRE की परीक्षा में आपके अच्छे अंक होने चाहिए।
निष्कर्ष
अगर आप बिजनेस के अंदर अपना भविष्य खोज रहे हैं तो आपको MBA अवश्य करना चाहिए क्योंकि MBA आपको बहुत सारी बिजनेस से रिलेटेड बातों से अवगत कराता है और इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम जानकारियां आपको MBA द्वारा ही प्राप्त होती है अगर आप MBA के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं तो आपका दाखिला एक अच्छे सरकारी कॉलेज में हो जाता है जिसकी फीस बहुत ही कम होती है।
FAQs
MBA information in Hindi का उद्देश्य
MBA information in Hindi का उद्देश्य आप लोगों को इसके महत्व के बारे में बताना है की एमबीए करने से आपको अनेकों प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं और आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
MBA के कितने प्रकार होते हैं
एमबीए के अनेकों प्रकार होते हैं जैसे ऑनलाइन MBA, एग्जीक्यूटिव MBA, डिस्टेंस MBA, पार्ट टाइम MBA, फुल टाइम MBA आदि।
क्या MBA से हमें इंडस्ट्री की नॉलेज होती है
जी हां MBA हमें इंडस्ट्री से जुड़ी हर प्रकार की नॉलेज के बारे में बताता है और यही नॉलेज हमें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करती है।