Fax Server Information in Hindi : अगर आप सभी भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने कंप्यूटर इस्तेमाल करते हुए कभी ना कभी Fax Server का नाम तो जरुर सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये Fax सर्वर होता क्या है? और आखिर यह काम कैसे करता है।
बता दे की हमारे कंप्यूटर में अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग सर्वर होते हैं। जिसकी मदद से हम अपने काम को आसानी से पूरा कर पाते हैं। इस तरह अगर बात करें फैक्स सर्वर की, तो बता दें कि आज के डिजिटल समय में यह सर्वर हमारे लिए एक काफी महत्वपूर्ण सर्वर बन चुका है। जिसकी मदद से आप अपने पैसे और समय की काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं। तो अगर आपको भी नहीं पता है कि आखिर Fax सर्वर क्या है, और इसका इस्तेमाल कैसे करना है।
Fax क्या है? Fax Server Information in Hindi
इससे पहले की आप यह जाने की आखिर फैक्स सर्वर क्या है, तो उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर Fax क्या है। ताकि आप फैक्स सर्वर को भी आसानी से समझ सके। अगर बात करें फैक्स की तो बता दें कि यह आज के समय में किसी भी डॉक्यूमेंट को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का एक बहुत ही सरल और तेज माध्यम है।
जिसकी मदद से हम किसी भी दस्तावेज या डाटा को बिना प्रिंटआउट किए ही एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकते हैं। बता दे की फैक्स के माध्यम से किसी भी दस्तावेज को स्कैन करके उसमें मौजूद डाटा को टेलीफोन लाइन या फिर इंटरनेट के द्वारा एक जगह से दूसरे जगह भेजा या फिर प्राप्त किया जाता है।
Fax Server क्या है?
अगर बात करें फैक्स सर्वर की, तो इसके नाम से ही आपको कुछ हद तक समझ आ रहा होगा कि यह किस काम आता है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो बता दे की फैक्स सर्वर एक इस प्रकार का कंप्यूटर सिस्टम या फिर प्रोग्राम होता है, जो की एक LAN यानी की लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़े सभी कंप्यूटरों में फैक्स को वितरित करने की सुविधा प्रदान करता है।
अगर सरल शब्दों में कहा जाए, तो Fax Server एक ऐसा सर्वर है, जिसके माध्यम से एक लोकल एरिया नेटवर्क में जुड़े सारे कंप्यूटरों से आसानी से एक दूसरे में फैक्स को भेजो एवं प्राप्त किया जा सकता है। इस सर्वर का इस्तेमाल करके एक स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क में मौजूद कंप्यूटर से कम पैसे और कम समय में आवश्यक दस्तावेज को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाया जा सकता है।
Fax Server कैसे काम करता है?
तो दोस्तों अब बात करते हैं कि आखिर फैक्स सर्वर काम कैसे करता है। तो दोस्तों आम तौर पर किसी भी Fax को टेलीफोन लाइन के द्वारा एक जगह से दूसरे जगह भेजा जाता है। लेकिन वही अगर बात करें Fax Server की, तो बता दें कि इस सर्वर का इस्तेमाल करके आप टेलीफोन लाइन के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से भी किसी व्यक्ति के पास फैक्स भेज कर डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर इंटरनेट के माध्यम से ही फैक्स को प्राप्त भी कर सकते हैं।
जब आप सामने वाले व्यक्ति के फैक्स नंबर की मदद से उसे फैक्स भेजने की कोशिश करते हैं। तो आपके द्वारा अपलोड किए गए सारे दस्तावेजों को सबसे पहले फैक्स सर्वर में भेजा जाता है। ताकि आपके वह सभी डॉक्यूमेंट फैक्स में कन्वर्ट हो सके। जैसे ही फैक्स सर्वर के द्वारा आपके डॉक्यूमेंट को फैक्स में कन्वर्ट कर दिया जाता है, आपका वह फैक्स सामने वाले यूजर की फैक्स नंबर की मदद से उसके पास पहुंच जाता है। जिससे कि आपके पैसे और समय दोनों की ही काफी ज्यादा बचत हो जाती है। आप चाहे तो ईमेल या फिर अपने डॉक्यूमेंट का फोटो क्लिक करके भी अपने फैक्स को सामने वाले यूजर तक पहुंचा सकते हैं।
Fax Server के फायदे?
तो चलिए अब हम Fax Server के कुछ फायदा के ऊपर चर्चा कर लेते हैं, ऊपर का आर्टिकल पढ़ कर आपको Fax Server के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल गई होगी लेकिन कुछ लोग इसके फायदे के बारे में भी जानकारी लेना पसंद करते हैं तो आईए जानते हैं Fax Server के कुछ फायदे।
- Fax Server की मदद से आप किसी भी दस्तावेज को बिना स्कैन या फिर प्रिंट आउट किए ही डिजिटल माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा सकते हैं, और प्राप्त भी कर सकते हैं।
- Fax Server का इस्तेमाल करके फैक्स भेजने से आपके पैसे और समय दोनों की ही काफी ज्यादा बचत होती है। जिससे कि आप कम समय में अधिक कार्य कर सकते हैं।
- Fax Server के पास अपना खुद का एक स्टोरेज मौजूद होता है, जिसकी वजह से अगर आपको भविष्य में किसी भी फैक्स की जरूरत होती है, तो आप आसानी से सर्वर स्टोरेज की मदद से उस फैक्स को देख सकते हैं।
- Fax Server का एक और बहुत बड़ा फायदा यह है, कि इसकी मदद से आप टेलीफोन लाइन के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से भी फैक्स को भेज एवं प्राप्त कर सकते हैं।
- यह फैक्स मशीन की तुलना में काफी ज्यादा तेज और सस्ते होते हैं। जिसके लिए आपको अलग से स्थान लेने की जरूरत नहीं होती है।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि अब आपको Fax Server के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। कि आखिर यह क्या है? कैसे काम करता है, और आखिर इसके क्या-क्या फायदे हैं। तो यह सब की चीजे जानने के बाद, आप भी फैक्स मशीन के बजाय फैक्स सर्वर का इस्तेमाल करके बेहद ही कम समय और कम खर्चे में एक जगह से दूसरे जगह में फैक्स भेज एवं प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs
Fax Server In Hindi आर्टिकल का उद्देश्य
इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य आपको Fax Server के बारे में बताना है कि इसके क्या फायदे हैं और यह कैसे काम करता है
Fax की सहायता से हम क्या कर सकते हैं
Fax की सहायता से हम किसी भी डॉक्यूमेंट को एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं
क्या Fax Server हमारे लिए सच में फायदेमंद है
जी हां Fax Serverहमारे लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे हमारे पैसे और समय दोनों की बचत होती है