Compact Disc क्या है? कॉम्पैक्ट डिस्क का इतिहास

Compact Disc Kya Hai in Hindi आपने कभी ना कभी अपने घर पर पुरानी CD तो अवश्य ही देखी होगी जिसमें पहले के समय में फिल्म गेम इत्यादि डाउनलोड किए जाते थे CD का पूरा नाम कंपैक्ट डिस्क है लेकिन आज के समय में कंपैक्ट डिस्क का लोग बहुत ही कम इस्तेमाल करते हैं और इसकी जगह अब पेन ड्राइव, डीवीडी आदि ने ले ली है लेकिन पहले के समय में लोगों के लिए कंपैक्ट डिस्क एक बहुत ही अच्छा मनोरंजन का साधन हुआ करता था तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम कंपैक्ट डिस्क से जुड़ी तमाम बातों के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Compact Disc क्या है? कॉम्पैक्ट डिस्क का इतिहास
Compact Disc Kya Hai in Hindi

कॉम्पैक्ट डिस्क क्या है? Compact Disc Kya Hai in Hindi

कंपैक्ट डिस्क एक ऐसा उपकरण है जो डाटा को डिजिटल रूप में अपने अंदर स्टोर कर लेता है कंप्यूटर के अंदर कंपैक्ट डिस्क को सेकेंडरी स्टोरेज के रूप में लिया जाता है कंपैक्ट डिस्क के अंदर आप अनेक प्रकार की फिल्में गेम और आपकी महत्वपूर्ण चीजों को स्टोर कर सकते हैं पहले के समय में जब इंटरनेट ने इतनी एडवांस तरक्की नहीं की थी तब लोग सीडी का ही अधिक इस्तेमाल किया करते थे किसी नई फिल्म के लांच होने के पश्चात बाजार में उसी फिल्म की सीडी भरपूर मात्रा में बिकती थी और लोग उसे सीडी के माध्यम से फिल्में देखा करते थे सीडी के भी दो रूप होते हैं सीडी आर और सीडीआरडी सीडी आर का प्रयोग पढ़ने के उद्देश्य के लिए किया जाता है और सीडीआरडी का प्रयोग फिल्म इत्यादि चीजों को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

कॉम्पैक्ट डिस्क का इतिहास

1979 में सबसे पहले कंपैक्ट डिस्क का आविष्कार किया गया था इसके आविष्कार के कुछ समय बाद इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड और सोनी कंपनी ने मिलकर कंपैक्ट डिस्क पर कुछ रिसर्च की ताकि आम लोगों को भी कंपैक्ट डिस्क का लाभ प्राप्त हो सके रिसर्च समाप्त होने के पश्चात 1982 में आम लोग भी कंपैक्ट डिस्क का लाभप्राप्त करने लगे और आम लोग अपने किसी खास अवसर को कंपैक्ट डिस्क के अंदर कैद करने लगे।

कंपैक्ट डिस्क का आविष्कार होने के पश्चात इसने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली और यह बहुत तेजी से लोकप्रिय होने लगी क्योंकि लोग इसके माध्यम से अपने मनपसंद की चीजों को देख सकते थे वह सुन सकते थे।

सीडी के कितने प्रकार होते हैं?

जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया कि सीडी के दो प्रकार होते हैं।

1 सीडी आर

2 सीडी आरडब्ल्यू

  • सीडी आर  इसका पूरा नाम सीडी रिकॉर्ड है इस डिस का एक फायदा यह है कि आप इसके अंदर एक बार लिखे गए डाटा को कितनी बार भी पढ़ सकते हैं आप इस डिस को किसी भी डिस रीडर के माध्यम से प्रयोग कर सकते हैं जब आप इस सीडी के अंदर अपना कोई भी डाटा स्टोर करते हैं तो यह पूरी तरह से खाली हो जाती है और आप जो डाटा इसके अंदर स्टोर करना चाहते हैं वह आसानी से कर सकते हैं।
  • सीडी आरडब्ल्यू।  सीडीआरडी का पूरा नाम सीडी डिजिटल डिस्क होता है इस डिस के माध्यम से आप किसी भी चीज को दोबारा मिटा कर लिख सकते हैं यह सीडी आम कद की तुलना में बिल्कुल भिन्न होती है क्योंकि आप इसके अंदर आसानी से रीड तो कर सकते हैं लेकिन राइट करने के लिए आपको सीडी राइटर की जरूरत पड़ती है तभी आप इसके अंदर राइट कर सकते हैं एक बार जब आप इसके अंदर से अपना डाटा डिलीट कर देते हैं तो वह पूरी तरह से समाप्त हो जाता है आप इसके माध्यम से अपने किसी भी सीक्रेट डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं।

सीडी में डाटा को कैसे डाउनलोड किया जाता है?

यह बात तो आपको अवश्य पता होगी की कंपनी अपने कंप्यूटर के अंदर बाइनरी लैंग्वेज केबल को शामिल करती है जिसके माध्यम से ऑप्टिकल डिस्क सीडी रोम में डाटा को बाइनरी रूप में स्टोर करने के लिए हाई इंटेंसिटी और डाटा को पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है।

और वहीं अगर हम कंपैक्ट डिस्क के अंदर डाटा को स्टोर करते हैं तो हमें सीडी राइटर की आवश्यकता होती है इसके अंदर हाई इंटेंसिटी की लेजर किरण मौजूद होती है अगर सीडी पर किसी भी जगह पर जमाव होता है तो हम इसका प्रयोग नहीं कर सकते हैं इसको प्रयोग करने के लिए इसके अंदर जो सुराग दिया गया है वह हमें उपकरण के अंदर अच्छी तरह से फिट करना होता है।

सीडी के अंदर डाटा को पढ़ने के लिए लो इंटेंसिटी यानी कि कम पावर वाली किरण का प्रयोग किया जाता है सीडी लाइट को विद्युत संकेत में बदलने का कार्य करती है जैसे सीडी अपने ट्रैक पर घूमती है और घूमते हुए ऑलेजर लाइट सीडी में आने वाले और जमीन वाले (जमीन) रिफ्लेक्ट बैटरी वापस आती है जब डाटा विद्युत  में बदल जाता है तब हम डाटा को रीड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

कॉन्सेप्ट डिस्क पुराने टाइम में लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा मनोरंजन का साधन हुआ करता था और यह लोगों के अंदर बहुत ही लोकप्रिय मनोरंजन का साधन था लेकिन धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक खत्म हो चुकी है पहले के लोग सीडी को बीसीआर के अंदर लगाकर फिल्म देखा करते थे और इन फिल्मों का आनंद लिया करते थे।

FAQs

Compact disc kya hai in Hindi का उद्देश्य क्या है

Compact disc kya hai in Hindi का उद्देश्य आप लोगों को इससे जुड़ी तमाम बातों के बारे में बताना है।

पुराने जमाने के लोगों के लिए कंपैक्ट डिस्क क्या महत्व रखता था

पुराने जमाने के लोगों के लिए कंपैक्ट डिस्क  बहुत अधिक महत्व रखता था क्योंकि लोग कंपैक्ट डिस्क के माध्यम से ही फिल्में, गाने व अपने कुछ खास पलों को कैद करके मनोरंजन किया करते थे।

कॉम्पैक्ट डिस्क क्या है?

कंपैक्ट डिस्क एक ऐसा उपकरण है जो डाटा को अपने अंदर डिजिटल रूप में स्टोर करता है।

Related Post

Leave a Comment