ब्रांड बैंड क्या है? Broadband Information in Hindi

Broadband Information in Hindi ब्रांड बैंड का अर्थ होता है,कि सर्वोच्च क्षमता वाली संरक्षण तकनीक का Use करके लंबी दूरी व तेज गति से वीडियो भेजना, आवाज भेजना, और डाटा को भेजना होता है। ब्रांड बैंड के द्वारा सुदूर इलाकों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल ही जाती है। इसमें हमें कई प्रकार के ब्रांड बैंड की जानकारी मिलेगी, जिसके द्वारा हमें तेज गति के इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त हो जाते हैं।

ब्रांड बैंड क्या है? Broadband Information in Hindi
Broadband Information in Hindi

ब्रांड बैंड क्या है? Broadband Information in Hindi

यह एक तेज गति इंटरनेट कनेक्शन है जो सिग्नल व डाटा को स्पीड के साथ संचारित करता है संघीय संचार आयोग के द्वारा ब्रांड बैंड कनेक्शन में कम से कम 25 एमबीपीएस डाउनलोड गति वह 3 एमबीपीएस अपलोड गति होती है यह मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं!

  • फाइबर ऑप्टिक्स
  • डीएसएल
  • सैटेलाइट
  • केबल

ब्रॉडबैंड के प्रकार

ब्रॉडबैंड मुख्य रूप से चार प्रकार के हैं।

  1. सैटेलाइट
  2. फाइबरऑप्टिक्स
  3. केवल
  4. डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन

सैटेलाइट_

यह डीएसएल और केबल दोनों ब्रांड बैंड कनेक्शन से धीरे स्पीड का है।लेकिन ग्रामीण इलाकों में अच्छा संसाधन के रूप में है। सेटअप खर्च अधिक होता है। लेकिन मंथली फीस डीएसएल व केबल कनेक्शन दोनों में ही समान है।

फाइबर ऑप्टिक्स_

फाइबर ऑप्टिकल कनेक्शन, फाइबर ऑप्टिकल केबल द्वारा डाटा संचरण करता है। यह बाकी तीनों कनेक्शन से तेज स्पीड का ब्रांड बैंड कनेक्शन है। जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

केबल _

ब्रॉडबैंड कनेक्शन में डाटा को उन्हें रेडियो आवर्तित संकेत वाली ट्रांसमिशन केबल का उपयोग करके ट्रांसफर किया जाता है। जो टीवी सेट पर चित्र दृश्य, आवाज को संचालित करता है। किसी भी स्थान पर इंटरनेट की स्पीड उस स्थान पर इंटरनेट का Use करने वाले यूजर्स की संख्या पर निर्भर करता है।

डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन_

डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन कनेक्शन में तांबे की तारों का उपयोग करके संचरण किया जाता है। डीएसएल कनेक्शन में इंटरनेट की स्पीड कम होती जाती है। जैसे-जैसे स्विचिंग स्टेशन की जितनी ज्यादा दूरी होती जाएगी इंटरनेट की स्पीड उतनी ही कम होती जाएगी।

इन ब्रॉडबैंड के अलावा हम यहां वायरलेस ब्रांड बैंड और फाइबर ब्रांड बैंड के बारे में और जानेंगे।

वायरलेस ब्रांड बैंड एक हाई स्पीड इंटरनेट सेवा है। जिससे डाटा को वायरलेस ब्रॉडबैंड के द्वारा ट्रांसफर किया जाता है। और वहीं पर फाइबर ब्रांड यह एक तरह से उच्च गति वाला इंटरनेट कनेक्शन है। जो नेटवर्क से डाटा ट्रांसफर करने के लिए फाइबर ऑप्टिक  तकनीक का Use करता है।

विचार करने योग्य बिंदु

इन चारों प्रकारों को देखकर यह तो सुनिश्चित हो गया है, कि लगभग सभी लोग फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन के बारे में ही सोचेंगे या उसे ही लेंगे। परंतु फिर भी हमें कुछ बिंदुओं पर गौर करना चाहिए।

  • हमें कितने बैंडविथ की जरूरत है। यह भी पता होना चाहिए।
  • हमें इंटरनेट देने वालों की सारी योजनाओं को देखना चाहिए।
  • हमें  इंटरनेट देने वालों की कीमतों के बारे में भी पता होना चाहिए।
  • हमें अपना बजट देखकर ही ब्रांडे बैंड कनेक्शन लेना चाहिए।

ब्रांड बैंड के लाभ

शुरू में आपने पढ़ा की ब्रांड बैंड एक तेज गति इंटरनेट कनेक्शन है। यह बैंडविथ डाटा ट्रांसफर करता है। जिसे इंटरनेट में हमें लाभ प्राप्त होते हैं। वह निम्न है_

  • एक साथ कई यूजर्स Use कर सकते हैं।
  • विश्वास करने योग्य कनेक्शन
  • उच्च गति इंटरनेट
  • अपने बजट के अनुसार लागत

ब्रांड बैंड इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा एक ही समय पर एक से अधिक यूजर्स इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते हैं परंतु इसकी हाई स्पीड पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसकी स्पीड हाई रहेगी धीरे नहीं होगी।

इसको सही तरीके से मैनेज किया जाए तो हमें अपने इंटरनेट की गति के धीमी होने जैसी किसी भी रुकावट से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हम ब्रांड बैंड इंटरनेट कनेक्शन पर भरोसा कर सकते हैं। कि हमारे कार्यों में कोई बाधा नहीं डालेगा।

ब्रांड बैंड कनेक्शन होने से हमें घर पर ही तेज गति इंटरनेट मिल जाता है। जिससे हम जब चाहे तब अपने हर कार्य को घर बैठे ऑनलाइन बिना रुकावट कर सकते हैं। जिसमें चाहे वह बिजनेस से रिलेटेड कोई मीटिंग हो, चाहे घर बैठे कुछ खाने के लिए ऑर्डर करना हो या घर बैठे शॉपिंग करनी हो सब हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन से संभव है। साथ में बच्चों से लेकर बड़ों तक अपने मनोरंजन के लिए इसका बिना रुकावट Use कर सकते हैं।

ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन देने वाली कंपनियां व दूरसंचार कंपनियों के बीच कंपटीशन के कारण हमें कई योजनाएं आसानी से उपलब्ध हो रही है, जो कि कम खर्चे पर ब्रांड बैंड इंटरनेट कनेक्शन मिल रहा है।

निष्कर्ष

ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बारे में आज यह जाना होगा, कि यह एक तेज गति इंटरनेट कनेक्शन है। जो व्यापक रूप से 2 से 4 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर कर सकता है। इसके जो चार प्रकार है। वह डीएसएल, केबल, फाइबर ऑप्टिकल्स व सेटेलाइट है। सब में अपने-अपने लाभ और हानि है। ब्रॉडबैंड other इंटरनेट सेवाओं से ज्यादा लाभदायक है।

FAQs

Broadband Kya Hai In Hindi का उद्देश्य

Broadband Kya Hai In Hindi का उद्देश्य आप लोगों को इससे जुड़ी तमाम जानकारियां से अवगत करवाना है।

ब्रॉडबैंड क्या है?

ब्रॉडबैंड एक इंटरनेट कनेक्शन है, जो की सर्वोच्च क्षमता वाली संरक्षण तकनीक का इस्तेमाल करके लंबी दूरी में तेज गति से आवाज, वीडियो और डेटा को भेजती है।

ब्रांड बैंड का जनक किसे कहा जाता है?

वैसे तो मुख्य रूप से टीम बर्नर्स ली को ब्रांड बैंड का जनक माना जाता है। लेकिन प्रमुख रूप से इसमें कई लोगों का हाथ है,जिनमें विंड सर्फ और बॉब कान, लियोनार्ड क्लेनरॉक तथा लेरीरॉबर्ट्स को भी ब्रांड बैंड का जनक माना जाता है।

बैंडविथ किसे कहते हैं?

जो 2 से 4 एमबीपीएस की दर से डाटा ट्रांसफर करता है, बैंडविथ कहलाता है।

DSL की full form क्या हैं?

डीएसएल की फुल फॉर्म डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन है।

Leave a Comment