BCA कोर्स क्या होता है? BCA Course Information in Hindi

BCA Course Information in Hindi : बीसीए कंप्यूटर से जुड़ा हुआ एक कोर्स है और इस कोर्स को करके हम कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी बातों का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं आजकल के छात्र BCA कोर्स को करने में बहुत अधिक रुचि ले रहे हैं क्योंकि आजकल हर काम कंप्यूटर के द्वारा ही होने लगे हैं और कंप्यूटर की पूरी जानकारी लेने के लिए हमें bca कोर्स करना होता है आज की आधुनिक दुनिया के अंदर सभी काम इंटरनेट के माध्यम से ही होते हैं जब से इंटरनेट आया है तब से कंप्यूटरों की भी मांग बहुत अधिक बढ़ गई है अगर आप भी bca करने के इच्छुक है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीसीए से जुड़ी तमाम जानकारियां से अवगत कराएंगे।

BCA कोर्स क्या होता है? BCA Course Information in Hindi
BCA Course Information in Hindi

BCA कोर्स क्या होता है? BCA Course Information in Hindi

बीसीए का पूरा नाम (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) है इस कोर्स के माध्यम से आप अपना भविष्य इंटरनेट व कंप्यूटर के अंदर बना सकते हैं क्योंकि इस कोर्स के जरिए आपको कंप्यूटर से जुड़ी वह सभी आवश्यक चीज बताई जाती है जो कि आपको जननी बहुत जरूरी है 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात आप इस बैचलर डिग्री को कर सकते हैं इस कोर्स का समय 3 साल रहता है कंप्यूटर से जुड़ी सभी तमाम एप्लीकेशन के बारे में इस कोर्स के अंदर बताया जाता है टेक्निकल डिग्री के नाम से भी इस कोर्स को जाना जाता है।

BCA कोर्स के लिए योग्यता?

बीसीए करने के लिए अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अपनी अपनी योग्यता होती है उसी के हिसाब से आपका दाखिला कॉलेज या यूनिवर्सिटी में किया जाता है लेकिन बीसीए करने के लिए आपकी  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास 50 परसेंट अंक के साथ होनी चाहिए और इसी बीच कई कॉलेज और यूनिवर्सिटीया दाखिला देने के लिए 12 वीं कक्षा में साइंस और मैथ विषय की भी मांग करती है।

BCA कोर्स की फीस कितनी है?

बीसीए की फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आधार पर होती है हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस अलग-अलग होती है भारत में आमतौर पर कॉलेज और यूनिवर्सिटिययों की फीस लाखों रुपए में होती है लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से bca कर रहे हैं तो प्राइवेट कॉलेज में आपको इसकी फीस 1.5 लाख से 2 लाख 70 हजार रुपए तक देनी होती है वहीं अगर आपका दाखिला सरकारी कॉलेज के अंदर हो जाता है तो सरकारी कॉलेज में आपको 46 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक फीस देनी होगी।

बीसीए में नामांकन

अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप भारत देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज के अंदर दाखिला ले सकते हैं अधिकतर कॉलेज के अंदर तो आपको 12वीं पास की मार्कशीट के आधार पर ही एडमिशन मिल जाएगा लेकिन आप किसी टॉप लेवल के कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं तो वहां पर कॉलेज लेवल की एक परीक्षा होती है उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपका एडमिशन कॉलेज के अंदर होता है।

और वहीं अगर आप हमारे देश के टॉप चुनिंदा सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो वहां पर आपको राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा देनी होगी अगर आप इस परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो जाते हो तो आपका दाखिला एक अच्छे और सरकारी कॉलेज के अंदर हो जाता है और यह कॉलेज आपको कैंपस प्लेसमेंट की भी सुविधा देते हैं।

और इसका फायदा यह है कि जब आप bca की डिग्री समाप्त कर लोगे उसके पश्चात इस कॉलेज के अंदर अनेकों प्रकार के जॉब ऑफर आएंगे और वह आपको एक अच्छा पैकेज देकर नौकरी प्राप्त करवाएंगे और यह पैकेज लाखों रुपए का पैकेज होता है।

बीसीए कोर्स प्रवेश परीक्षा

हमारे देश में विभिन्न कॉलेज है जो की बीसीए करवाते हैं और यही कॉलेज विद्यार्थियों को एडमिशन देने के लिए कुछ परीक्षाओं का आयोजन करते हैं अगर विद्यार्थी उन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो जाता है तो उनका दाखिला एक अच्छे सरकारी या किसी टॉप लेवल के कॉलेज के अंदर हो जाता है और इन कॉलेज के अंदर हर वर्ष अनेकों प्रकार की कैंपिंग होती है जिसकी सहायता से छात्र बड़ी ही आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकता है।

  • AIMA EXAM
  • UGAT EXAM
  • SUAT EXAM
  • CUET EXAM
  • IPU CET EXAM
  • BUMAT EXAM

BCA कोर्स करने के पश्चात सैलरी

BCA कोर्स समाप्त करने के पश्चात IT सेक्टर के अंदर एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं और इसी जॉब के बदले में आपको एक अच्छा पैकेज भी दिया जाता है जो की 3 लाख से लेकर 7 लख रुपए तक का होता है और यह पैकेज आपकी एक्सपीरियंस के अनुसार बढ़ता रहता है।

निष्कर्ष

अगर आप भी कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में अपना एक अच्छा भविष्य खोज रहे हैं तो बीसीए आपके लिए एक बहुत ही अच्छा रास्ता है जिसके माध्यम से आप अपना एक बहुत ही बेहतरीन फ्यूचर बना सकते हैं और इसके आधार पर आप एक अच्छी नौकरी भी हासिल कर सकते हैं जिसका पैकेज लाखों रुपए में होता है, तो मैं आशा करता हूं कि BCA Course Information in Hindi पढ़कर आपको BCA से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल गई होगी।

FAQs

BCA course information in Hindi का उद्देश्य

BCA course information in Hindi का उद्देश्य आप लोगों को bca से जुड़ी वह हर तमाम जानकारी देना है जो कि आपके लिए आवश्यक है।

BCA कॉलेज की फीस कितनी है

अगर आप किसी निजी कॉलेज में दाखिला लेकर bca करते हैं तो इस कोर्स की फीस 2 लाख 70 हजार रुपए तक होती है वहीं अगर आप सरकारी कॉलेज के माध्यम से bca कर रहे हैं तो सरकारी कॉलेज में इसकी फीस 1लाख 47 हजार तक होती है।

BCA करने से हमारे जीवन में क्या फायदे हैं

बीसीए करने से हमारे जीवन में अनेकों फायदे हैं बीसीए करने के पश्चात हमें कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़ी सभी आवश्यक बातों की जानकारी होती है और बीसीए करने के पश्चात हमें एक अच्छी जॉब भी हासिल हो जाती है।

यह कोर्स भी अवश्य पढ़ें:-

Leave a Comment